कट्टरपंथियों ने जलाया पुस्तकालय, संरक्षित थी हजारों भगवद्गीता , गूँगे हो गए असहिष्णुता की गुहार लगाने वाले

Thejournalist
0

 कर्नाटक: के  मोहम्मद सईद एक दशक से अधिक समय से भी हिंदू धर्म के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ श्रीमद्भागवत की 3000 पुस्तकें संग्रहित कर एक भव्य पुस्तकालय चलाते हैं  पुस्तकालय मंदिर होता है जहां व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करता है और अच्छे पुस्तकालय में दुनियां भर की किताबे होती है। जिससे हमें जीवन जीने की कला का ज्ञान होतो है। पर जब कर्नाटक के सईद आईसेक ने अपने मुफ्त जन पुस्तकालय में 3000 श्रीमद भगवद गीता रखीं तब समुदाय विशेष के शरारती तत्वों को वो रास नही आई और उन्होंने सुनियोजित तरीके से पुस्तकालय को आग के हवाले कर दिया

https://www.thejournalist.gq/
प्रतीकात्मक चित्र ~ Google.com


मुफ्त पढ़ने को दी जा रही थी पुस्तकें 

62 साल के सईद आयसेक पिछले 10 साल से अपना मुफ्त पुस्तकालय चला रहे है अपनी मुफ्त पुस्तकों की सुविधा सईद मैसूरु के शांति नगर एवं राजीव नगर में पँहुचाते आये है परन्तु जब समुदाय विशेष के शरारती तत्वों को इस बारे में मालूम चला तब उन्होंने योजना बनाकर के पुस्तकालय को जलाने का फैसला कर लिया

 सईद जिनका घर पुस्तकालय के बेहद नज़दीक है उन्हें किसी ने सुबह के 4 बजे यह सूचित किया की उनके पुस्तकालय में आग लग चुकी है।  परन्तु जब तक सईद पुस्तकालय पहुंचे तब तक सब कुछ राख हो चुका था अधिकतर पुस्तकें जल चुकी थी 


 कट्टरपंथीयो की हरकतें पहले भी आ चुकी हैं सामने

यह समाज के लिए दुर्भाग्य ही है कि सईद की 10 साल की मेहनत सिर्फ इस कारण जल के खाक हो गयी क्योंकि उन्होंने श्रीमद भगवद गीता की 3000 कॉपी अपने पुस्तकालय में रखी थी और इस्लामिक कट्टर पंथ को ठेस पहुँचाती थी, सईद का कहना है कि उन्होंने ज़्यादा पढाई नहीं की थी और न पढ़ने के लिए मुफ्त में उन्हें पुस्तक मिली थी सिर्फ यह ही कारण था कि वे दूसरो को मुफ्त पुस्तकालय के माध्यम से ज़्यादा लोगो को शिक्षित कर रहे थें।  पुलिस के हाथ भी अभी तक आरोपियो को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली है जांच जारी है

 कोई व्यक्ति समाज में परिवर्तन लाने के लिए पहल करता है और शिक्षा के लिए सारी पुस्तकों की व्यवस्था करते है तो विशेष समुदाय के शरारती तत्त्व कोई न कोई बहाना ढूंढ कर उन्हें पीछे धकेलना चाहते है यह मामला यह पहला नही है कि विशेष समुदाय के लोगो के अंदर धर्म के नाम पर कितनी नफरत भरी हुई है ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आती रहीं हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)