पिटते पति को बचाने आई महिला पर कुल्हाड़ी के बट से हमला अश्लीलता ,दुधमुही मासूम बच्ची से भी दबंगो की क्रूरता,पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती करने का किया प्रयास

Thejournalist
0

 अयोध्या :घटना जनपद के कैंट थाना क्षेत्र की है पीड़ित महिला प्रिया साहनी  हमारे संवाददाता को बताया कि दबंग युवकों ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फ़र्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट कर दिया, वीडियो वायरल होते ही किसी पहचान के व्यक्ति द्वारा महिला के पति को वीडियो की जानकारी दी गई महिला के पति ने जानकारी किया तो पता चला कि गौतम, राहुल, सिवा, राज निषाद, सागर निषाद, लाल बचन और मोहित नाम के दबंग युवकों ने महिला का वीडियो बनाया था महिला के पति ने दबंगो से कहा वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दे नही तो वह पुलिस मे शिकायत करेगा, अगले दिन जब पति पत्नी छठ पूजा पर्व पर पूजा कर अपने घर की तरफ आ रहे थे

Crime, breking news, viral news, police


 तब दबंगो ने महिला और उसके पति को घेर लिया और उसके पति अभीनाश को लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटने लगे, पति को पिटता देख महिला चिल्लाई, और अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी, जिस पर बौखलाए दबंगो ने उसकी गोद मे सो रही दुधमुही बच्ची को जमीन पर फेक दिया और उस पर लात से हमला किया,महिला बच्ची को बचाने के लिए उसके उपर लेट गई, दबंग युवकों ने गुस्से मे महिला को अपमानित करने की नीयत से उसका ब्लाउज फाड़ दिया और शरीर के आंतरिक अंगो से छेड़छाड़ की,महिला की पीठ पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से (लोहे के बट) से भी मारा गया, महिला और उसके परिवार पर हमले और पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों के विरोध के बाद ,आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले, पीड़ित और उसके पति ने पुलिस को लिखित सूचना दी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इतने घृणित अपराध पर भी लीपा पोती करने का प्रयास किया और सामान्य धाराओ मे एफ आई आर संख्या-0361/2022 पंजीकृत कर लिया महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र उन्हे खुद पुलिस द्वारा बोलकर लिखाया गया और सत्य घटना को बदलने को कहा गया पीड़िता पर जबरन दबाव बनाकर प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कराये गए ,उसमे महिला का वीडियो वायरल करने और सरेराह निर्वस्त्र करने और अपमानित करने की घटना का जिक्र नही किया गया 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)