राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर भड़के कांग्रेसी, सड़क पर उतरकर दिखाई ताकत ,किया विरोध प्रदर्शन

Thejournalist
0

 अयोध्या : जनपद मे सोमवार को नाका बाईपास निकट स्थित गाँधी आश्रम से जिला कांग्रेस पार्टी के नेताओ, समर्थको व पदाधिकारियों ने मकबरा चौराहे तक पद यात्रा कर हाथों मे राहुल गाँधी ने मेरी आवाज उठाई, मैं उनके साथ हूँ, डरो मत, मोदी - अडानी भाई भाई, भाजपा हटाओ देश बचाओ, ये घर राहुल गांधी का है, हम भी राहुल गाँधी के बैनर पोस्टर लेकर हजारो की संख्या मे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जनपद की लोकप्रिय समाजसेविका व कांग्रेस नेत्री कंचन दूबे एडवोकेट ने हमारे अवध की दुनिया व्युरो से बात करते हुए बताया कि राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च प्रतिनिधि है और ग़रीब, मजदूर,किसान व युवाओ मे लोकप्रिय है उनकी भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस की लोकप्रियता व समर्थकों की संख्या मे निरंतर वृद्धि हुई है  जिसे मौजूदा सरकार बर्दास्त नही कर पा रही है 



और विपक्ष को खत्म करना चाहती है हमारे नेता को सुनियोजित तरीके से फ़र्जी मुकदमे मे फँसाया गया है राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द करने जल्दबाजी व तत्काल उनका सरकारी आवास खाली करने आदेश दर्शाता है कि सरकार हमारे नेता के खिलाफ जान बूझकर साजिश कर रही है जिसके खिलाफ पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों मे भारी आक्रोश है देश भर मे जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है और हजारो की संख्या मे लोग इसमे शामिल हो रहे है इस तरह की राजनीति का जबाब जनता देगी और आगे आने वाले चुनावों मे इसका सीधा असर दिखेगा, सरकार जब महगाई, बेरोजगारी का विकल्प ढूढने मे असफल रही है तो वो विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी गांधी,नेहरू व इंदिरा की पार्टी है वह साजिशों से नही डरती है देश के मजलूम, युवा ,महिलाएं व पिछड़े वर्ग के लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी, विरोध प्रदर्शन मे जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अखिलेश कुमार यादव ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेनु रॉय, नगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पीसीसी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , समाजसेविका कंचन दूबे (एडवोकेट) , प्रदीप शुक्ला, शास्वत दूबे ,रामेंद्र त्रिपाठी,सीपी दूबे ,प्रमिला राजपूत ,दयावती ,गुड़िया सहित सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं, युवा और हजारो समर्थक मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)