लेखपाल करता है शासन- प्रशासन को गुमराह, फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारित हुई शिकायतें, भू- माफ़िया को देता है संरक्षण

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के ग्राम परोमा थाना कोतवाली व तहसील क्षेत्र बीकापुर से जुड़ा है हमारे व्यूरो से बात करते हुए शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि वह ग्राम परोमा के ही स्थाई निवासी है ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 863 जो की खलिहान के रूप मे संरक्षित और राजस्व अभिलेखों मे दर्ज है उस पर गाँव के ही कुछ भू - माफ़िया और आपराधिक तत्वों ने अवैध कब्जा व अनैतिक अतिक्रमण कर रखा है जिसके लिए उनके द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर लिखित प्रार्थना पत्र 10 अगस्त 2023 को दिया था जिसका जन सुनवाई पंजीकरण संख्या ~ 20017723016749 है और उक्त भूमि को भू - माफ़िया के चुंगल से मुक्त कराने की मांग की गई थी लेकिन हल्का लेखपाल रोहित कुमार मिश्र द्वारा उस पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगाया कि शिकायतकर्ता दिनाँक 30 अगस्त 2023 को पैमाइश के समय स्वय उपस्थित था और स्पॉट मेमो पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, जबकि शिकायतकर्ता के अनुसार वह 30 अगस्त को राज्य सूचना आयोग अपील संख्या ~ एस9-1734/ए/2023 में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद था






 लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर भू - माफ़िया को फ़ायदा पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर मामले को निस्तारित कर दिया गया, शिकायतकर्ता के अनुसार लेखपाल पूरी तरीके अवैध अतिक्रमणकारियों के प्रभाव मे है फर्जी तरीके रिपोर्ट से जब लेखपाल से सवाल किया गया तो उसने कहा कि जो करना है कर लो ऐसी बहुत शिकायत आता रहता है मेरा उपर तक पकड़ है तुम जैसे कुछ नही कर सकोगे, पूरी ग्राम सभा की चाभी मेरे पास है जो करना होगा करूँगा, शिकायतकर्ता पूरे मामले मे लेखपाल की दबंगई से आहत है और पूरे मामले मे प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेकर भूमि को माफ़िया से मुक्त कराने के लिए निष्पक्ष जांच और हल्का लेखपाल पर शासन - प्रशासन को गुमराह करने अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने के लिए कठोर विधिक कार्यवाही करने के साथ लेखपाल का वेतनमान और भत्ता रोकने की मांग की है मामले को नियुक्ति विभाग ने शिकायतकर्ता की शिकायत को संज्ञान लिया है लेखपाल के विरुद्ध विभागीय जांच भी जारी है 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)