मेरी बिल्ली चीकू को ढूढो और लखपति बनो , जगह - जगह लगे पोस्टर

Thejournalist
0

नोएडा : प्रदेश के जनपद नोएडा से अजीबोगरीब हैरान खबर सामने आ रही है जो हर जगह चर्चा का विषय है यहां पर एक मालिक ने बिल्ली की तलाश करने वाले व्यक्ति के लिए बड़ा इनाम देने की घोषणा की है, बिल्ली मालिक ने शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर अपने पेट की गुमशुदगी की जानकारी दी है पोस्टर पर नंबर देकर संपर्क करने को कहा गया है

 बिल्ली मलिक का कहना है कि अगर कोई उसके पालतू को ढूंढकर देगा, उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा इस पोस्टर के लगने के बाद जगह-जगह लापता बिल्ली की चर्चा हो रही है ,बिल्ली मलिक अजय कुमार ने हमारी टीम से बातचीत में बताया कि वो सेक्टर-62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस परिवार की सदस्य उनकी बिल्ली भी है बिल्ली का नाम चीकू है उसकी उम्र डेढ़ साल है बिल्ली 24 दिसंबर को खेलते खेलते लापता हो गई, इसके बाद सोसाइटी के आसपास उसकी काफी तलाश की, लेकिन चीकू का कुछ पता नहीं चला, उन्होंने पुलिस में भी गुमशुदगी की शिकायत दी हैअजय कुमार ने बताया कि खास दोस्त ने उन्हें बिल्ली गिफ्ट में दी थी बिल्ली का रंग अदरक की तरह तरह हल्के भूरे और सफेद रंग की है पर्शियन नस्ल की बिल्ली आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव की है चीकू के गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान हैं अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है इसलिए चीकू के पोस्टर सोसाइटी के आसपास और बाजारों में लगाई गई है पोस्टर में मोबाइल नंबर भी लिखा गया है अगर बिल्ली किसी के जरिए उन्हें मिली तो उसे एक लाख का इनाम देंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)