युवक ने अपनी मां को दिये 200 रुपये, नाराज हुई पत्नी ने 2 बच्चो की हत्या कर , कुयेंं में कूदकर की आत्महत्या

Thejournalist
0

चित्रकूट : जिले के मानिकपुर में एक विवाहिता ने अपने 2 मासूम बच्चो की हत्या कर कुए मे कूदकर जान दे दी।मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह के मजरा की झलमल काॅलोनी निवासी संबित कोल ने अपनी मां को मायके जाने के लिए 200 रुपये दिए थे इसी बात पर नाराज़ हुई 22 वर्षीय पत्नी अंजू अपने आठ माह के बेटे सुदीप व सुधीर 3 साल को लेकर घर से निकल गई, पति भी पीछे दौड़ा , लेकिन गांव के बाहर जाकर उसने दोनों बच्चो को कुएं फेंककर आत्महत्या कर ली, युवक की नानी की तबियत ख़राब थी

 उसकी मां को नानी के यहाँ उन्हें देखने जाना था, पति संबित कोल ने मीडिया को बताया कि नानी की तबीयत खराब है इस पर उसने मां सियावती को मायके बरगढ़ जाने के लिए 200 रुपये दे दिए थे सास को रुपये देना अंजू को नागवार गुजरा ,इसको लेकर विवाद हुआ और यह हादसा हो गया


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)