मनरेगा मे ऐसे होते हैं घोटाले, मजदूरों का नाम चढ़ाकर JCB से खुदाई

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के बेनवा ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग से जुड़ा है जहाँ प्रधानपति बिंदेश्वरी यादव द्वारा मनरेगा मजदूरों के रहते जेसीबी से काम कराया जा रहा है, ग्राम सभा की 50 मीटर सड़क निर्माण के लिए मनरेगा के मजदूरों से काम कराया जाना सुनिश्चित है ताकि अशिक्षित ग्रामीणों को रोजगार सुनिश्चित कराया जा सके लेकिन यहाँ तो मजदूरों के हक पर ही डाका डाल कर मशीनों से काम कराया जा रहा है

 चकरोट की पटाई का जो काम हो रहा है उसमें गलत तरीके से जेसीबी चल रही है हमारे व्यूरो ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि सुबह 6 पुरुष व 4 महिलायें मजदूरी के लिए आई थी, लेकिन मजदूरों को दोपहर 12:00 बजे छुट्टी करवाकर घर भेज दिया गया , और 12:00 के बाद मनरेगा में JCB का कार्य चालू हो गया, मामले मे खंड विकास अधिकारी मया बाजार से एक स्थानीय पत्रकार ने जब वार्ता की तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई है उन्होंने बताया कि वह जानकारी करके कार्य वाही सुनिश्चित कराएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)