स्टे आदेश के बाद भी जमींन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास जारी,माफिया को रौनाही पुलिस का संरक्षण, शिकायतकर्ता ने लगाई डीएम, एसएसपी से दहशत रोकने की गुहार

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र से जुड़ा है शिकायतकर्ता कृष्ण नन्दन मिश्र पुत्र स्व० राम गनेश मिश्र निवासी ग्राम-अम्बरपुर मौजा हाजीपुर बरसेन्डी तहसील सोहावल जिला अयोध्या ने हमारे व्यूरो से बात करते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से सपरिवार के साथ रोजगार सिलसिले के शहर अयोध्या में रह रहे हैं इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए गम्भीर अपराधिक प्रकृत्ति के कुख्यात क्षेत्रीय अपराधी गंगा प्रसाद पुत्र स्व० बच्चूलाल, विशाल, अनीश, अमित कुमार पुत्रगण गंगा प्रसाद निवासीगण अम्बरपुर मौजा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही पीड़ित के बैनामें की जमीन पर जबरदस्ती गुण्डई के बल पर अवैध कब्जा कर रहे थे, मना करने पर पीड़ित के परिवार के अन्य लोगों को दबंगो ने कई बार अलग अलग घटनाओ मे हमले कर लोगों को मारा पीटा, सिर फोड़ डाले,हाथ - पैर भी तोड़े और जमकर तांडव और दहशत मचाई, जिससे पूरे क्षेत्र मे भय व्याप्त हो गया है 



जिसके सम्बन्ध में दबंगो के खिलाफ 1.मु0अ0सं0-546/2019 धारा-147, 323, 504, 354, 435, 506 भा०वि०द० , 2.मु0अ0सं0-125/2020 धारा-395, 397 भा०द०वि० 3. मु०अ०सं०0-299/2020 धारा-147, 323,504, 452, 506 भा०द०वि० 4. मु0अ0सं0-272/2022 धारा-147, 323, 504, 506, 427 भा०द०वि० ,5. मु०अ०सं०-390/2022 धारा-147, 323, 325, 452, 504, 506 भा०द०वि० का मुकदमा थाना रौनाही में पंजीकृत हुए हैं जांच के बाद सभी मुकदमें में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया और सभी अपराधिक मुकदमें न्यायालय में चल रहे है तथा मुकदमें में वारन्ट भी चल रहा है एवं (6.) परिवाद सं० 07/22 धारा-323, 504, 506, 452, 379, भा०द०वि० भी न्यायालय में विचाराधीन हैं सभी पक्षों की सुनवाई के जमीन पर सिविल न्यायालय ने दिनांक 26 मई 2022 को स्टे ऑर्डर भी दिया है जिससे अवैध कब्जा व अन्य कोई कार्य करने से रोक दिया था, न्यायालय से स्टे आदेश होने के बावजूद दबंग जबरदस्ती, दबंगई व गुण्डई के बल पर पीड़ित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है और पेड़ लगा दिये है मना करने पर भद्दी-भद्दी अपमानजनक गालियां व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा दबंग कहते है कि हमको अदालत के कानून कायदा मत सिखाओ इतना मुकदमा है एक और हो जायेगा फर्क नही पड़ता है ,दबंगो की लगातार प्रताड़ना से ग्रामीण पूरी तरह प्रताड़ित हैं

अपराध, हिंसा, मारपीट, दहशत, कुख्यात, अपराध संख्या, परिवाद,एफआईआर, पुलिस,एसएसपी,अयोध्या,

अपराध, हिंसा, मारपीट, दहशत, कुख्यात, अपराध संख्या, परिवाद,एफआईआर, पुलिस,एसएसपी,अयोध्या,


 शिकायतकर्ता मे जिलाधिकारी अयोध्या को शिकायती पत्र देकर दबंगो के खिलाफ गुण्डा एक्ट / गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करवाने की मांग की थी जिसके बाद एसएसपी अयोध्या को भी शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन स्थानीय थाने की मिलीभगत से क्षेत्र मे व्यापक खौफ़ का खेल जारी है पीड़ित की गुहार है की दबंगो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि आतंक की रोकथाम हो सके और क्षेत्रवासी ग्रामीण शांति से रह सके, लेकिन योगी राज होने के वावजूद एसएसपी नैय्यर की रौनाही पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण दे रखा है जो गंभीर चिंता का विषय है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)