पहले ही पति और देवर की करवाई हत्या अब बहन और उसके प्रेमी से सास को गला घोटकर मरवाया

Thejournalist
0

झांसी : महिला की दरिंदगी का मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से जुड़ा है पूजा जाटव नाम की शादीशुदा महिला ने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ योजना बनाकर अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी और घर मे रखें 8 लाख के जेवर लेकर फरार हो गयी जब साजिश का पता चला तो पुलिस ही नही सुनने वालों के भी होश उड़ गए आरोपी महिला पूजा ने इससे पहले अपने पति की गोली चलवाकर हत्या कराई थी और अपने देवर कल्याण के साथ गांव से झांसी आकर उसके साथ अवैध संबध बनाकर रहने लगी 


लेकिन महिला की लालच यही नही रुकी कुछ वक्त बाद पूजा का उसके देवर से जी भर गया और आरोपो के अनुसार उसने अपने देवर कल्याण का एक्सीडेंट करा दिया जिसमें उसकी भी मौत हो गई इसके बाद भी महिला का जी नही भरा ,वह अपने जेठ संतोष कुमार के साथ जाकर रहने लगी और कुछ महीनों के बाद उसने जेठ से शादी कर ली लेकिन अब वह पूरी संपत्ति पर अधिकार चाहती थी पूजा ने अपनी सास की जमीन में बंटवारा करने को कहा जिसमें कहा सुनी हुई और विवाद हुआ तो महिला ने खूखार कत्ल की साजिश रच डाली उसने साजिश मे अपनी बहन और उसके प्रेमी को शामिल किया षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए पूजा ने अपने जन्मदिन के बहाने अपने पति और ससुर को ग्वालियर बुलाया जिससे घर में सास ही अकेली रह गयी, पूजा की बहन और उसके आशिक को झांसी भेजकर सास की हत्या करा दी आरोपीयों ने वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी और घर मे रखे गहने बटोर लिए ,पुलिस ने पूजा और उसकी हत्यारी बहन को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पूजा की बहन का प्रेमी भी पुलिस की गिरफ्त मे आ चुका है इस केस के एक और सहयोगी जितेन्द्र को पुलिस टीम ढूढ़ रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)