अयोध्या : मामला इनायतनगर क्षेत्र के हरिग्टनगंज चौकी से जुड़ा है जहाँ दरोगा वीरेंद्र पाल का जलवा है पीड़ितों का आरोप है कि उपर तक पैसा जाता है बोलकर जमकर धन उगाही कर रहे है साथ ही सरकार सहित पूरी अयोध्या पुलिस के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं पीड़ित राज बहादुर के अनुसार 14 मई 2025 को पीड़ित राजबहादुर का उनके पट्टीदारो से खेत मे पाइप लगाने पर विवाद हो गया था जहाँ पीड़ित परिवार 5 लोगों को गंभीर चोटें आई एक लड़के का हाथ टूट गया और सिर फट गया जिसमें 25 टांके लगे
पुलिस ने दबाव मे अपराध संख्या :223/2025 दर्ज किया था जिसमें गंभीर धाराये हैं एफआईआर होने से विपक्षी भड़क गए और लगातार तरह तरह की धमकियां देते रहे हैं विपक्षीयों ने दरोगा को हमवार किया और कई बार एफआईआर वापस लेने और आरोपियों का नाम चार्जशीट से हटाने को कहा, जिसके बाद दरोगा द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दी जाने लगी पुलिसिया रंगबाजी का जब पीड़ित ने विरोध किया तो बिना घटना पीड़ित राज बहादुर को घर से बिना कारण उठाकर 16 जुलाई 2025 को शांति भंग मे चालान कर दिया गया , पीड़ित की बेटी ने मामले का विरोध किया तो माँ - बहन की गंदी गंदी गालियां दरोगा और पुलिसकर्मीयों द्वारा दी गई , फर्जी मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी सहित परिवार वालो की जिंदगी बर्बाद करने को कहा, दरोगा ने धमकी दी तुम्हारे विपक्षी ने पैसा दिया है तुमने क्या दिया, मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या को शिकायती पत्र दिया गया है निष्पक्ष जांच का आश्वाशन दिया गया है



