एसएसपी साहब थानों के बाहर लिखवाइये ये यहाँ दबंग, अपराधियों और माफियाओं का सहायता केंद्र है जमीन कब्जाने के ठेके लिए जाते हैं

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के पूराकलंदर क्षेत्र के सरियावा गाँव से जुड़ा है जहाँ पीड़ित रामकेवल पुत्र स्व० कर्मराज ने पुलिस पर पीड़ित ने ग़ंभीर आरोप लगाते हुए अयोध्या पुलिस स्टे आर्डर मिली भूमि पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगवाया है पीड़ित के अनुसार उक्त भूमि विवादित है जिसमे मुख्य राजस्व अधिकारी के यहाँ मुकदमा अभी विचाराधीन है  दबंग दलित बिरादरी के हैं और गाँव के 3 अन्य मामले मे फ़र्जी एससी / एसटी का मुकदमा दर्ज करवाकर सरकार से क्षतिपूर्ति लेना इन्होंने पेशा बना लिया है









 अब उनकी नज़र पीड़ित की भूमि पर जहाँ वह अपना स्थाई छप्पर जबरन रखवा रहे है पीड़ित ने पुलिस थाने पर स्टे ऑर्डर का पालन करने और संरक्षण के शिकायत की तो विपक्षी भड़क गये और पीड़ित की पत्नी और बेटियों को गालियां देते हुए दिनाँक 14 जुलाई 2025 को दबंग अमरनाथ ने लाठी से अधमरा होने तक पीटा, पुलिस ने ना एफआईआर दर्ज की न ही मेडिकल कराया, पीड़ित को खुद जाकर दवा इलाज और चोटों का परीक्षण कराना पड़ा दबंग ने धमकी दी है थाने पर 50 हजार जमा है बोला तो यही जमीन पर पटककर मारूंगा,टांग चीर दूँगा अब कहीं और शिकायत ले गया तो एससी/ एसटी एक्ट मे पूरे खानदान को फ़सा दूंगा पीड़ित ने पुलिस मे शिकायत की तो बताया गया कि वो लोग जो कर रहे हैं करने दो तुम लोग वहाँ जाओगे तो झगड़ा होगा ही मारे तो जाओगे ही, दिनाँक 20 जुलाई 2025 को दबंगो ने अचानक अपने सहयोगियों के साथ भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया है रविवार होने से सभी एसएसपी सहित सभी न्यायिक अधिकारी अवकाश पर है जिस कारण पुलिसिया सहयोग से न्यायालय की अवमानना होने निश्चित हो गया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)