अयोध्या : मामला जनपद के सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर दिवली (निंदूरा) से है जहाँ पीड़ित मोनू पाण्डेय ने हमारे व्युरो को बताया कि घटना दिनांक 25/8/2025 को रात के लगभग 9 बजे रात गांव के रोड से घर जाते समय क्षेत्रीय दबंग सौरभ वर्मा ,सूरज वर्मा पुत्रगण विजय वर्मा जो पीड़ित के गाँव इब्राहिमपुर दिवली पूरे निंदूरा के ही रहने वाले हैं और उनका सहयोगी दबंग शोभित यादव उर्फ मोटू पुत्र छेदीलाल यादव ग्राम फिरोजपुर उपहार का रहने वाला हैं पुरानी बातों को लेकर पीड़ित को रास्ते मे रोक लिया और मां बहन की गाली देते हुए सुनियोजित तरीके से पहले से साथ लाये हुए लाठी डंडों से मारने लगे
पीड़ित के हल्ला मचाने पर विपक्षी लोगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए शोभित यादव क्षेत्र मे मशहूर रंगबाज है उस पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और आप पास के गाँवों मे दहशत का पर्याय है उसने धमकी दी कि पिता छेदीलाल यादव किसी मंत्री की गाड़ी चलाते हैं जिसके चलते रौनाही पुलिस ही नही अयोध्या पुलिस बाल भी नही उखाड़ सकती है इसी रौब मे वह अपने साथियों के साथ मिलकर दबंगई आए दिन करता रहता हैं और कहता है कि तुम जैसे लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे एक फोन पर थाना हिलाने का पावर रखता हूं तुम जैसों को एक झटके में शमशान भेज सकता हूं मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जांच जारी है

