CM से की शिकायत तो दबाव बनाने के लिए शिकायतकर्ता का ही कर दिया शांति भंग मे चालान, मुख्य सरगना सुरेशे उर्फ़ राम सुरेश पर पुलिस की रहमत

Thejournalist
0

अयोध्यामामला जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित 72 साल के वृद्ध रामकुमार ने हमारे व्युरो को बताया कि ग्राम कोरखाना की गाटा संख्या : 74,75,78,92 को हड़पने के लिए उनके जालसाज भतीजे सुरेशे ने जाली वसीयत उनके पिता द्वारा की हुई बताकर हड़पने की कोशिश की कई बार दाखिल ख़ारिज करवाने का प्रयास किया सभी जमीने पैतृक संपत्ति थी जिस कारण उसकी जालसाजी चल नही सकी, पीड़ित ने न्यायालय मे मुकदमा किया तो जालसाज राम सुरेश पुत्र श्याम लाल ने धोख़ाधड़ी पकड़ी जाने के डर से परिवार की दुहाई देते हुए सुलह की बात की और परिवार के सामने गिड़गिड़ाया, कोर्ट मे सुलहनामा किया की वह पीड़ित के हिस्से का 1/3 हिस्सा उसे जमीन बेचकर अदा कर देगा, सुलहनामे के आधार पर राम सुरेश ने सारी जमीन अपने नाम करा ली और स्थानीय माफ़िया और प्रॉपर्टी डीलर भानु प्रताप यादव , मुकेश मौर्य, कौशल यादव से मिलकर बिना पीड़ित को बताये जमीन के दर्जनों बैनामे किये और लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये मे सारी जमीन बेच ली, बड़ी संख्या मे डीलर भानु यादव , मुकेश मौर्य, कौशल यादव लेकिन कोई पैसा पीड़ित को नही दिया





 पीड़ित को जब पता चला तो विरोध किया तो उसके बुजुर्ग और कम पढ़े लिखे होने का फ़ायदा उठाकर गिरोह के लोगों ने उसे पैसे देने का झांसा दिया, उससे कई सारे स्टांप और कागजो पर हस्ताक्षर कराये, और बाद मे धमकियां देने लगे,अपने साजिश और शातिराना अपराध को पुख्ता करने के लिए 10 लाख रुपये का लालच देकर पीड़ित के बड़े लड़के देवसरन को भी शामिल कर लिया और पीड़ित की हर शिकायत को झूठा साबित करने की कोशिश की, पीड़ित ने जब एसएसपी अयोध्या और मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत की तो स्थानीय थाने ने दबंग सुरेशे के प्रभाव मे आकर पीड़ित को प्रताड़ित करने के लिए उसके साथ रह रहे दूसरे लड़के मुन्नालाल का शांति भंग मे फ़र्जी चालान कर दिया जबकि वह फ़र्जी कूटरचित पुलिस द्वारा बनाई गई कहानी के समय घर पर था ही नही , पीड़ित का कहना है कि वह धीरे धीरे न्याय की उम्मीद खो रहा है पुलिस का कहना है कि यह जमीनी विवाद है जबकि न्यायालय मे सुलहनामा करना और उस पर कोर्ट के आदेश की डिक्री के बाद मुकरना न्यायालय की अवमानना करना आपराधिक कृत्य है लिखित रूप मे लिखकर पैसे ना देना धोख़ाधड़ी है लेकिन पुलिस असहाय की मदद की बजाय अपराधियों को संरक्षण देकर जिले मे गुंडाराज को शह दे रही है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)