मेला देखने गए युवक के साथ मारपीट, हिंसा और लूट , पुलिस ने नही दर्ज की एफआईआर, शिकायत वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के प्रदेश विख्यात थाने रौनाही से जुड़ा है जो एक बार फ़िर अपने भ्रष्टाचार और अपराधियों के पोषण के लिए सुर्खियों मे है पीड़ित अमन वर्मा पुत्र केशवराम वर्मा निवासी दिगम्बरपुर थाना रौनाही ने हमारे व्युरो को बताया कि दिनांक 08.09.2025 को क्षेत्रीय माफ़िया और दबंग राजू वर्मा गैगेस्टर पुत्र अमरनाथ वर्मा, निवासी उचितपुर और साहुल वर्मा, राहुल वर्मा पुत्रगण स्व० उदयराज वर्मा निवासी दिगंबर पुर पीड़ित के साथ राय पुर मेला देखने गए , जहां विपक्षी दारू पीने लगे तो प्रार्थी ने विरोध किया जिस पर दबंग भड़क गए और नशे मे प्रार्थी को मां-बहन की अपमानजनक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे पीड़ित ने विरोध किया तो राजू बोला कि मैं 2 महीने पहिले ही जेल से आया हूँ अब जेल से नही डरता यही मारकर दफना दूंगा 

अपराध, हिंसा, मारपीट, दारू, पुलिस,भ्रष्टाचार, मेला, होटल, तोडफोड़, लूट, भीड़ हत्या, धमकी, रिपोर्ट, मेडिकल ,FIR


 भीड़ ज्यादा होने से दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए , प्रार्थी मेले के बाद अपने होटल पर चला आया, उसके बाद विपक्षीगण पीछा करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के साथ प्रार्थी के होटल पर आये और प्रार्थी को बुलाकर लात, घूसा, मूका, डण्डों से मार-पीट कर लहुलूहान कर दिया, तथा होटल का 4 कुर्सी को तोड़ दिया जिससे प्रार्थी का मु0-2000 रूपये का नुकसान हो गया तथा गल्ले में रखे मु0-2500 रूपये को छीन ले गये, शोर सुनकर प्रार्थी का भाई अर्जुन बीच बचाव करने आया तो उसे भी मारने लगे, तब आस-पास के लोग एवं राहगीरों के आ जाने व बीच बचाव करने से जान बची ,प्रार्थी के भाई ने डायल 112 पर फोन किया, तो पुलिस आयी परन्तु कोई समुचित कार्यवाही नही किया, पुलिस के जाने के बाद विपक्षीगण जान-माल की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे होटल को बन्द करवा दूंगा, यदि कहीं पर शिकायत किया तो दिन दहाड़े तुम्हारी हत्या कर दूंगा ,घटना की सूचना उसी दिन थाना रौनाही पर दिया परन्तु अभी तक प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नही किया और न ही प्रार्थी के शरीर पर आयी गम्भीर चोटों का मेडिकल कराया गया, तब प्रार्थी ने दिनांक 10.09.2025 को जिला अस्पताल अयोध्या जाकर अपना मेडिकल कराया, घटना के बाद विपक्षीगण रास्ते में पीछा कर घेरा बन्दी कर रहें है दिनांक 11.09. 2025 को थाने पर शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने विपक्षीयों के प्रभाव और पैसों की हनक के सामने घुटने टेक दिये है मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी 1 सप्ताह हो गए लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की उल्टे शिकायत वापस लेने की धमकियां दी पीड़ित ने एसएसपी अयोध्या को दिये अपने शिकायती पत्र मे बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर वैधानिक कार्यवाही कराते हुए जान-माल की सुरक्षा कराया जाना आवश्यक है अन्यथा प्रार्थी जीवित नहीं बचेगा और पुलिस के सहयोग से विपक्षीगण मेरी हत्या कर देगें |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)