अयोध्या : सरकारी जमीन पर घर बनवाने के नाम पर पैसे लेने के मामले में प्रधान प्रतिनिधि के पुत्र फैज का धारा 151 में चालान किया गया है। मामला ग्राम बैसन का पुरवा, मजरे कसारी, थाना बाबा बाजार का है। आरोप है कि फैज ने एक व्यक्ति से सरकारी जमीन पर निर्माण कराने के नाम पर ₹3000 रुपये लिए थे। जब लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा तो मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग की आशंका में फैज को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। बताते चलें कि कसारी गांव में चारों तरफ से लूट मची हुई है और प्रधान व उनके चमचों के विरुद्ध शिकायत करने वाला कोई नहीं इसका मुख्य कारण सूत्र बताते हैं कि फ़ैज़ का पिता तौकीर अहमद उर्फ कल्लन मर्डर जैसे केस में वांछित है और मामला माननीय न्यायालय में आज भी विचाराधीन है इसलिए मौत का खौफ सबमें है
और बाबा बाजार थाने की तथा कामाख्या धाम चौकी की पुलिस हमेशा तौकीर के परिवार पर मेहरबान रहती है इसका जीता जागता उदाहरण गत जुलाई माह से मिलता है एक पत्रकार के साथ खबरों लेकर ही काफी अभद्रता हुई थी लेकिन बाबा बाजार पुलिस ने प्रधान कसारी व उसके कथित प्रतिनिधि तथा चमचों पर मुकदमा दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई फिलहाल ये भी मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इस्लाम पुत्र साकिर अली बैसन पुरवा की शिकायत पर हुई कार्यवाई लेकिन फैज पर मेहरबान दिखती रही पुलिस।

