Ayodhya : मामला जनपद के कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के दर्शन नगर, कुढा केशवपुर से जुड़ा है पीड़िता ने हमारे व्युरो को बताया कि दो सगी बहनो मीर जंहा और नूर जहां को उनके वालिद अब्दुल रहमान ने पंजीकृत वसीयत के जरिये अपनी जायदाद सौंपी थी, कुछ जमीन सार्वजनिक सड़क मे सरकार द्वारा ले ली गयी है बाकी जमीन पर मकान बना है पीड़िता मीर जहां अपने मकान के सामने सब्जी बेंचकर गुजर बसर करती है पीड़िता के मकान के पीछे दबंग उस्मान का मकान है जिसमें उसके 2 दामाद फरीद व कल्लू और दोनों बेटियां फूल बानो और गुलनाज भी उसी मकान मे रहती हैं
जो लंबे समय से पीड़िता को मकान छोड़ने का दबाव बना रहे हैं घटना दिनाँक 28/09/2025 की है अवकाश और हिंदू त्यौहारों के माहौल का फ़ायदा उठाकर पीड़िता के मकान पर कब्जा करने के दबंगो ने सुनियोजित साजिश के तहत हमला कर दिया, दीवार तोड़ने और लकड़ी का दरवाजा जबरन उखाड़ने के चक्कर मे कलुआ और फरीद को चोटें आ गई , दबंगो मे पीड़िता को बेरहमी से मारा पीटा, सामानों मे तोडफोड़ करते हुए जमकर गालिया और जान से मारने की धमकी दी, पीड़िता ने पुलिस मे शिकायत की लेकिन उनका मेडिकल नही हुआ बल्कि दबंगो का मेडिकल कराकर पीड़िता को पुलिसकर्मियों द्वारा धमकी दी गई कि तुमने गुंडे बुलाकर बेचारों को पिटवाया है और 25 हजार लूट लिए, असहाय महिलायें गुंडे बुलवाकर मुस्टंडो को पिटवा रही हैं अरे भाई मुस्टंडे इन्ही फर्जी कहानी के चक्कर मे कई बार यूपी पुलिस की फजीहत हो चुकी है हालाँकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत 1 सप्ताह बाद भी दर्ज नही की है


