Ayodhya : मामला जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां एक दलित व्यक्ति की हत्या के आरोपी रामभजन उर्फ़ भजन उर्फ़ हरभजन को विशेष अदालत एससी० एसटी० एक्ट अयोध्या ने जमानत दे दी है कोर्ट ने 1 लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके और उसके बराबर ही 2 जमानतो पर आरोपी को सशर्त जमानत दी है, मामला वर्ष, 2013 का है जब आरोपी पर धारा : 302/201/120बी आई०पी०सी० व 3(2) वी एससी० एसटी० एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया था
आरोपी ने अपने जमानत प्रार्थना पत्र मे बताया कि वह एक अन्य अपराध गैंगस्टर अधिनियम थाना पूराकलंदर के मामले मे 21/03/2020 से मंडल करागार मे बंद था जिस कारण अपने मुकदमे की पैरवी नही कर सका , आरोपी ने कोर्ट को बताया कि उससे रंजिश के कारण झूठे मुकदमे मे फँसाया गया है उक्त घटना से उसका कोई लेना देना नही है, तथ्यों से स्पष्ट हुआ कि आरोपी गैगेस्टर के एक अन्य मामले मे लंबे समय से जेल मे था जिस कारण अपने मुकदमे मे समय पर पैरवी नही कर सका


