अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा है पीड़िता कोमल अग्रवाल पत्नी आदित्य अग्रवाल उर्फ़ गुड्डा सेठ निकट शालीमार होटल सुभाष नगर ने हमारे व्युरो को बताया कि वह 2014 मे लखनऊ शहर मे रहकर एम०बी०ए० कर रही थी जहाँ उसकी पहचान बिल्डर आदित्य अग्रवाल उर्फ़ गुड्डा सेठ से हुई और सेठ के कहने पर पीड़िता ने गुड्डा सेठ की फर्म रुद्रा कांट्रॅक्शन मे सहयोगी के रूप मे काम भी किया ,2019 मे पीड़िता ने लखनऊ मे ही ग्रेट ग्लैमरश मेकअप व्युटी पॉलर्र 27 लाख 57 हजार रुपये लगाकर खोला जिसमें लगभग 1 दर्जन कर्मचारी काम करते थे, व्यापार काफी अच्छा चल रहा था,गुड्डा सेठ से लंबे समय तक जान पहचान के बाद दोनों पक्ष लिव इन रिलेशन मे भी लगभग 6 महीने तक रहे और दोनों पक्षों ने विवाह का फैसला किया
दिनाँक 27 अप्रैल 2022 को लखनऊ आर्य समाज मन्दिर मे विवाह हुआ उसके बाद रजिस्ट्रार लखनऊ के कार्यालय मे विवाह का पंजीकरण कराया गया , शादी के बाद पीड़िता 1 सप्ताह अपने ससुराल मकान संख्या : 82, गोपालगंज, थाना - उरई, जिला -जालौन मे रही फ़िर वापस आकर अपने व्युटी पॉर्लर का व्यवसाय देखने लगी, दिनाँक 17-06-2022 को महिला अपने पिता के घर अपने अयोध्या आई तो मैजिस्टिक मैरिज लॉन मे शादी की खुशी मे महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ और सभी रिश्तेदारों को बुलाया गया, दिनाँक 20-05-2023 को एक अस्पताल मे पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया , प्रसव से पूर्व ही मौका देखकर पति आदित्य अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़िता के व्युटी पॉर्लर का सारा सामान गाड़ियों मे भरकर अपने पैतृक निवास उरई पहुँचा दिया, पीड़िता की शादी मे मिले लाखों रुपये के गहनों को हड़प लिया गया, पीड़िता को जानकारी हुई तो उसने विरोध किया तो गुड्डा सेठ उसके भाई हर्षित अग्रवाल व शोभित, माँ अनीता अग्रवाल और बुआ रेखा ने पीड़िता को लात घूसों से बेरहमी से मारा पीटा, मां,बहन की गालियां व चरित्र पर लांछन लगाने वाले अनैतिक शब्द कहे और बोले कि अपने घर वालों से मंगवाकर 15 लाख और दे दो तो घर मे रहने देंगे, पीड़िता ने कहा कि मेरे गहने भी छीन लिये हैं अब पैसे कोई मेरे पास नही तो ससुरालीजनों ने पीड़िता के दुधमुहे बच्चे को भी उससे छीन लिया और घर से बाहर निकाल दिया, पीड़िता ने नवजात शिशु से मिलने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसे मिलने नही दिया गया, पीड़िता ने जब स्थानीय पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया बोला कि बच्चा हमारे पास नही है और उसे किसी सहयोगी के पास छिपा दिया, महिला ने जिला न्यायालय जालौन मे नवजात शिशु को वापस दिलाने के लिये याचिका प्रस्तुत की है , महिला आयोग को भी शिकायती पत्र भेजा गया, पीड़िता ने अपने गृह जनपद अयोध्या मे आरोपियों के खिलाफ धारा -12 घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम के अनुसार न्यायालय मे वाद प्रस्तुत किया है पीड़िता के लगाए आरोपो के अनुसार आदित्य अग्रवाल उर्फ़ गुड्डा सेठ ने दूसरी शादी भी कर ली है और उसके कागजातों को फोटोशॉप से एडिट कर लगातार पुलिस व न्यायालय को गुमराह कर घोर आपराधिक कृत्य कर रहा है बिना उसकी करतूतो को सार्वजनिक किये वह चैनसे नही बैठेगी और सारी सच्चाई न्यायालय के सामने लायेगी








