अयोध्या : जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र में एक गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर चाकू के बल पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। पीड़ित युवती के अनुसार, युवक पहले भी आंगनबाड़ी केंद्र जाते समय रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करता था

महिला ने आरोप लगाया कि 17 सितंबर की रात युवक उसके घर में घुस आया और उसे दबोच लिया। आरोपी ने उसके गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उसने रेप किया। जाते समय आरोपी युवती का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया। यह घटना उस समय हुई जब युवती के पिता घर पर नहीं थे। पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई। मां के साथ जब वह आरोपी युवक के घर मोबाइल वापस लेने गई, तो वहां उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवती ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। आरोपी युवक को भी बुलाया गया है जांच-पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
