रूदौली, सोहावल हो या इनायतनगर या मिल्कीपुर , शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, लकड़कट्टे अपराधी माफियाओं ने मचा रखा है आतंक

Thejournalist
0

अयोध्या: मामला ग्राम छिवली दसौली ब्लाक मिल्कीपुर इनायत नगर का है शिकायतकर्ता अवधेंद्र नारायण ने हमारे ब्यूरो को बताया कि ग्राम सभा की सरकारी भूमि गाटा सं० 662, 664 जो सरकारी भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज चली आ रही है, जिस पर सिरसा के लगभग 4-5 पेड़ हरे मौजूद थे परन्तु क्षेत्रीय दबंग शिवाकान्त पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, मुरलीधर पाण्डेय, राजीव कुमार पाण्डेय , उमेश कुमार पाण्डेय , सुनील कुमार द्वारा सरकारी भूमि पर मौजूद सिरसा के हरे-भरे वृक्षों का बिना किसी अधिकारी या बिना न्यायालय के आदेश के बावजूद तथा बिना ग्रामसभा में नीलामी हुए बगैर तथा बिना लाइसेन्स , बिना परमिट बनवाये बगैर तथा बिना किसी की अनुमति के बगैर संयुक्त रूप मिलकर दिनांक 19 नवम्बर 2025 को समय लगभग 09:00 बजे सुबह को हरे-भरे सिरसा के वृक्षों को कटवाकर लकड़ियों को बेंच लिया तथा उक्त पेंड़ों की बेचे गये पैसों को सरकारी खजाने में जमा न करके हड़प भी लिया गया



 पीड़ित ने उक्त पेड़ों को बिना अनुमति के बगैर काटे जाने पर मना किया तो उक्त दबंगों ने शिकायतकर्ता को मां-बहन की अपमानजनक गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान-माल तथा हत्या करने की धमकी देने लगे तथा यह कहा कि हम लोग किसी से परमीशन नही लेते है हम उच्च अधिकारियों को कमीशन देते है और ग्राम सभा के सभी पेंड़ों को एक-एक करके कटवाकर बेंचवा देगें। कोई मेरा कुछ उखाड़ नही पायेगा शिकायतकर्ता दबंगों के आंतक एवं धमकियों से काफी डरा सहमा हुआ है पीड़ित ने वन अधिकारियों और जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन सभी शिकायतो पर फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई, वन विभाग का कहना है राजस्व का मामला हैं जमीन सरकारी है लेखपाल का कहना वन विभाग कार्यवाही करे और इस लुक्का छुप्पी के खेल में दबंगों की मौज है आम आदमी उस कुर्सी से उस कुर्सी तक टहल रहा है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)