विनाश प्राधिकरण और नगर निगम की शह पर स्थानीय व्यापारियों से ठगी कर रही कवच प्राइवेट लिमिटेड , मिला है करोड़ों का ठेका

Thejournalist
0

 अयोध्या: मामला जनपद के दर्शन नगर में स्थित सूर्यकुण्ड पर्यटन स्थल से जुड़ा है जहां एक बार फ़िर गुजरात की एक निजी कंपनी ने व्यापारी का शोषण और उत्पीड़न कर हंगामा खड़ा कर दिया है कंपनी पर पूर्व में भी स्थानीय व्यापारियों के साथ ठगी और बिना मानक विधि विरोधी कार्य के आरोप लगते रहे हैं इस कंपनी को अयोध्या विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने अयोध्यावासियों को लूटने के लिए बुलाया है पीड़ित व्यापारी रमेश कुमार वर्मा ने हमारे ब्यूरो को बताया कि वह आरके एंटरप्राइजेज (सर्विस प्रोवाइडर) का प्रोपराइटर है अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या के अन्तर्गत संचालित कवच ग्लोबल कनेक्ट्स पीवीटी. एलटीडी. (कवच) से माह जुलाई 2025 में पांडा ट्रेन ट्रैक्स के संचालन सूर्यकुन्ड धर्मस्थली पर लाखों रूपयों का इस्टुमेन्ट लगाने से पहले एकवर्षीय अनुबन्ध / एग्रीमेन्ट हुआ है, जिसका पीड़ित निरन्तर नियम तथा शर्तों का अनुपालन करते हुए चला आ रहा हैं, किन्तु दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को कंपनी के कर्मचारी अभिषेक राय, सत्यम् शर्मा आदि द्वारा बिना कारण व वजह के मिथ्या आरोपों को लगाते हुए ईमेल पर धमकी दिया कि 31दिसंबर 2025 तक समस्त कागजातों को हँडवोबर कर दो और समस्त अधिकार समाप्त किये जाते है  








पीड़ित व्यापारी ने एकवर्षीय अनुबन्ध / एग्रीमेन्ट की शर्तों का पालन की बात कही परन्तु विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी की एक भी बात को नही सुना तथा धमकी दिया कि ऐसे हम हजारों लोगों से करते चले आ रहे है, मेरा कोई कुछ उखाड़ नही पायेगा, और हम नियम, कानून-कायदे को नही मानते है ये सब एग्रीमेन्ट कम्पनी द्वारा फर्जी किया जाता है, इसके आधार पर चलेगें हमारी कम्पनी बन्द हो जायेगी। तुमको जो कुछ करना है कर लेना मेरा कुछ बिगड़ने वाला नही है हम लोगों ने उच्चाधिकारियों तक कमीशन दे दिया है तुम्हारी कहीं पर सुनवाई नही होगी , पीड़ित की चल रही पेन्डा ट्रेन में विपक्षीगणों द्वारा गुण्डई दबंगई के बल पर संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे है पीड़ित ने जिलाधिकारी अयोध्या को शिकायती पत्र देकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित कवच ग्लोबल कनेक्ट्स पीवीटी. एलटीडी. (कवच) से आरके एंटरप्राइजेज (सर्विस प्रोवाइडर) द्वारा पांडा ट्रेन ट्रैक्स के संचालन का एकवर्षीय एग्रीमेन्ट / अनुबन्ध होने के बावजूद पीड़ित का लगा लाखों का प्रोजेक्ट को जबरिया बिना नियम कानूनी तौर तरीकों से मिथ्या आरोपों को लगाते हुए पेंन्डा ट्रेन ट्रक के लिये पीड़ित के ऊपर दबाव बनाकर संचालन रोके जाने पर कठोरतम कार्यवाही करवाते हुए पीड़ित का एग्रीमेन्ट की शतों के अनुसार एकवर्षीय तक प्राजेक्ट कार्य संचालित रहने का अनुमति प्रदान की मांग की है उनका कहना है कि पीड़ित की अपूर्णनीय क्षति हो रही है और लाखों रूपयें खर्च करके लगाये गये स्टुमेन्ट खराब हो जायेगें , पीड़ित ने बताया कि कई बार एग्रीमेंट करने के बाद कंपनी कर्मियों ने उसमें मनमाने तरीके से अवैध शर्ते जोड़ दी, अब एग्रीमेंट पूरा होने के पहले ही जबरन उन पर झूठा आरोप लगाकर हटाना चाहते है जिससे उनका काफी नुकसान हो रहा है बाहरी कंपनिया लगातार स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है लेकिन सरकारी विभाग आंखे मूंदकर बैठे हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)